राजस्थान में आर्थिक रूप से कमजोर एवं अल्प आय वाले प्रतिभावान छात्रों की उच्च शिक्षा प्राप्त करने हेतु आर्थिक सहायता करके छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए उत्साहित करना या उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित करने के लिए मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना की प्रक्रिया लाई गई है। राज्य सरकार द्वारा 12वी कक्षा से पास हुए विद्यार्थियों के लिए छात्रवृति योजना के रूप में मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति योजना 2024 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस छात्रवृत्ति योजना के लिए केवल इस वर्ष 12वीं पास करने वाले छात्रा ही योग्य होंगे।
इस योजना के अंतर्गत राजस्थान के किसी भी राजकीय, निजी विद्यालय या निजी महाविद्यालय या विश्वविद्यालय में अध्ययन करें विद्यार्थी ही इस छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं। मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना 2024 के लिए इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट या एसएसओ पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति योजना 2024 Overview
इस योजना से जुड़ी संपूर्ण जानकारी नीचे दी गई जाने के माध्यम से देखेंगे –
योजना का नाम | मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति योजना 2024 |
प्रदाता का नाम | राज्य सरकार |
योग्यता | 12वीं पास |
आवेदन शुल्क | शून्य |
पुरस्कार | 5000/- ( 500 रुपए 10 महीने तक ) |
आवेदन तिथि | 20 सितंबर 2024 |
अंतिम तिथि | 20 नवंबर 2024 |
आवेदन का प्रकार | ऑनलाइन |
आवेदन सत्र | 2024 – 25 |
ऑफिशल वेबसाइट | sso.rajasthan.gov.in |
आवेदन शुल्क
मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना 2024 के अंतर्गत आवेदन करने वाले आर्थिक रूप से कमजोर एवं अल्प आय के छात्रों के लिए आवेदन शुल्क शून्य रखा गया है। इस योजना में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को ऑनलाइन रूप आवेदन करना होगा।
मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति योजना पात्रता एवं योग्यता
इस योजना का लाभ उठाने के लिए नीचे दी गई शर्तो की पालना करने वाले छात्र या छात्रा ही इस योजना का लाभ उठा सकते हैं –
- आवेदन करने वाले छात्र या छात्रा के माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर से कक्षा 12 में न्यूनतम 60% अंक प्राप्त किए गए हो।
- छात्र या छात्र बोर्ड की वरीयता सूची में प्रथम 1 लाख छात्रों में स्थान प्राप्त किया हुआ होना चाहिए।
- इस योजना के अंतर्गत ऐसे विद्यार्थी ही भाग ले सकते हैं जिनके अभिभावकों की वार्षिक आय अधिकतम 2लाख 50हजार रुपए तक हो।
- छात्र राजस्थान के किसी निजी या सरकारी विद्यालय में नियमित रूप से अध्यनरत होना चाहिए।
- आवेदन करने वाला उम्मीदवार राजस्थान से बाहर का नहीं होना चाहिए अर्थात् वह राज्य का मूल निवासी होना अनिवार्य है।
- यदि अभ्यर्थी किसी अन्य सरकारी छात्रवृत्ति योजना से लाभ उठा रहे हैं तो वह इस योजना के लिए अयोग्य है।
छात्रवृत्ति योजना के लाभ
मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना 2024 के अंतर्गत आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए राज्य सरकार द्वारा प्रत्येक वर्ष 5000रुपए छात्रवृत्ति के रूप में दिए जाएंगे। आवेदन करने वाला छात्र यदि नियमित रूप से राज्य के सरकारी या गैर सरकारी विद्यालय या विश्वविद्यालय या महाविद्यालय में अध्ययनरत है, तो उसे एक वर्ष के अंतर्गत प्रत्येक माह के ₹500 के हिसाब से 10 माह तक कुल ₹5000 छात्रवृत्ति के रूप में दिए जाएंगे।
इस योजना का लाभ अधिकतम 5 वर्ष तक प्राप्त किया जा सकता है। यदि अभ्यर्थी प्रत्येक वर्ष नियमित रूप से अध्ययन करते हुए 5 वर्ष तक सभी कक्षाओं में पास होना चाहिए।
इसके अतिरिक्त शारीरिक रूप से अपंग या दिव्यांग छात्र या छात्रा के लिए इस योजना के तहत हर महीना 1000 रुपए के हिसाब से 10 माह तक कुल 10,000 रुपए तक दिए जाएंगे।
छात्रवृति योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज
इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों को निम्नलिखित आवश्यक दस्तावेज पास होना जरूरी है –
- पासपोर्ट साइज फोटो
- आधार कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- जनाधार कार्ड
- बैंक खाता
- एसएसओ आईडी
मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति योजना आवेदन प्रक्रिया
इस छात्रवृति योजना में आवेदन करने से पहले उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन ध्यान पूर्वक अध्ययन कर ले। इसके बाद विभाग की आधिकारिक वेबसाइट से या फिर एसएसओ पोर्टल के माध्यम से login करके इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। एसएसओ आईडी से login करने के बाद अभ्यर्थी Citizen App-G2C के द्वारा छात्रवृति योजना के आवेदन कर सकते हैं।
Important Links
मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति योजना 2024 ऑफिशियल नोटिफिकेशन | Click Here |
ऑनलाइन आवेदन | Click Here |
ऑफिशियल वेबसाइट | SSO.rajasthan.gov.in/signin |
मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति योजना 2024 FAQs
Q.1 मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति योजना 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन कब से शुरू होगी?
20 सितंबर 2024 से।
Q.2 इस योजना के माध्यम से छात्रों को कुल कितना लाभ मिलता है?
इस योजना के माध्यम से छात्रों को एक वर्ष के कुल 5000 हजार रुपए मिलते हैं।
Q.3 इस योजना के लिए आवेदन कैसे करें?
इस योजना में ऑनलाइन आवेदन करने की पूरी प्रकिया ऊपर दी गई है।