Rajasthan CET 2024 ( Graduation Level ) समान पात्रता परीक्षा 2024

नमस्कार साथियों आज हम वर्तमान में राजस्थान में होने वाली सबसे महत्वपूर्ण परीक्षा की बात करेंगे, यह परीक्षा CET – समान पात्रता परीक्षा है। Cet परीक्षा का आयोजन अभी तक केवल एक बार ही पूर्व में हुआ है। इस बार Rajasthan CET 2024 का नोटिफिकेशन जारी हो चुका है। इस प्रक्रिया के अंतर्गत इस बार कुल 11 भर्तीयो को शामिल किया गया है। Cet भर्ती परीक्षा 2024 में पास होने के लिए 40% अंक लाना अनिवार्य है। जिन विद्यार्थियों ने cet 2024 में कम से कम 40% अंक अंक प्राप्त किए हैं वह विद्यार्थी ही केवल cet के अंतर्गत होने वाली भर्तीयो में शामिल हो सकेंगे।

Rajasthan CET 2024 Notification :

rsmssb बोर्ड ने कुल इस बार समान पात्रता परीक्षा 2024 में कुल 11 भर्तियों को ग्रेजुएट लेवल पर शामिल किया है जो निम्न प्रकार है –

विभाग का नाम भर्ती का नाम
राजस्थान अभियांत्रिकी अधीनस्थ सिंचाई सेवा जिलेदारपटवारी
राजस्थान होमगार्ड अधीनस्थ सेवा
प्लाटून कमांडर
राजस्थान अधीनस्थ लेखा सेवा
कनिष्ठ लेखाकार ( जूनियर अकाउंटेंट )
राजस्थान राजस्व लेखा अधीनस्थ सेवा तहसील राजस्व लेखाकार ( रिवेन्यू अकाउंटेंट )
राजस्थान एकीकृत बाल विकास अधीनस्थ सेवापर्यवेक्षक ( सुपरवाइजर )
राजस्थान महिला अधिकारिता अधीनस्थ सेवा पर्यवेक्षक (सुपरवाइजर) (महिला अधिकारिता)
राजस्थान समाज कल्याण अधीनस्थ सेवाछात्रावास अधीक्षक ग्रेड 2
राजस्थान पंचायती राज ग्राम विकास अधिकारी ( VDO )
राजस्थान राजस्व भू-अभिलेख, भू-प्रबंध एवं उपनिवेशन अधीनस्थ सेवापटवारी
राजस्थान कारगार अधीनस्थ सेवा राज्यउप-जेलर
राजस्थान राज्य कृषि विपणन बोर्ड सेवाकनिष्ठ लेखाकार

शैक्षणिक योग्यता एवं पात्रता :

Rajasthan CET 2024 में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की शैक्षणिक योग्यता कार्मिक विभाग की अधिसूचना दिनांक 23.05.2022 एवं 13.10.2022 के अनुसार स्नातक स्तर की cet में उपस्थित होने के लिए शैक्षिक योग्यता स्नातक स्तर या उसके समतुल्य होनी चाहिए।

Rajasthan CET 2024 Age Limits :

समान पात्रता परीक्षा 2024 ( Graduation Level ) के लिए वे अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकते हैं जिनकी आयु 1 जनवरी 2025 को 18 वर्ष हो गई और जिनकी आयु 40 वर्ष से अधिक ना हुई हो।

आयु सीमा में छूट :

राजस्थान CET 2024 में आवेदन करने वाले अभ्यर्थीयो के लिए आयु सीमा में छूट निम्न प्रकार से है –

  • अभ्यर्थी सामान्य वर्ग की महिला है तो उसे Cet 2024 में 5 वर्ष की छूट दी जाएगी।
  • जो अभ्यर्थी राजस्थान का निवासी है तथा अन्य पिछड़ा वर्ग / अति पिछड़ा वर्ग / अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग से पुरुष है तो इस प्रकार की स्थिति में 5 वर्ष की छूट दी जाएगी।
  • जो अभ्यर्थी अन्य पिछड़ा वर्ग / अति पिछड़ा वर्ग / अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग से महिला है तथा राजस्थान का निवासी है तो इस मामले में 10 वर्ष की छूट दी जाएगी।

Important Dates :

समान पात्रता परीक्षा 2024 के लिए ऑनलाइन रूप से आवेदन शुरू हो चुके हैं तथा परीक्षा के आयोजन के लिए तिथि घोषित कर दी गई है जो निम्न प्रकार है –

ऑनलाइन आवेदन तिथि 09.08.2024 से 07.09.2024 तक
परीक्षा की तिथि25.09.2024 से 28.09.2024 तक

आवेदन Fees :

राजस्थान सरकार द्वारा विधार्थियों पर बढ़ते आर्थिक बोझ को कम करने के लिए OTR ( one time registration ) के तहत एक बार ही आवेदन शुल्क लिया जायेगा। आवेदन फार्म भरने के लिए सभी वर्ग के विद्यार्थियों के लिए Rajasthan CET 2024 में भिन्न भिन्न शुल्क निर्धारित किए गए हैं –

CategoryAmount
General/OBC ( Creamy Layer )600/-
Rajasthan’s Non-Creamy Layer OBC,EWS, SC or ST400/-
Disabled 400/-

Note :- जिन विद्यार्थियों ने पहले से ही OTR करवा रखा है उन विधार्थियों से कोई आवेदन शुल्क नही लिया जायेगा।

Rajasthan CET 2024 Exam Pattern and Syllabus :

Rajasthan CET 2024 के प्रश्न पत्र में कुल 150 प्रश्नो होंगे जिनमें सभी प्रश्नों के समान 2 अंक निर्धारित किए गए हैं। प्रश्न पत्र को करने के लिए समय 3 घंटे निर्धारित किए गए हैं। यदि कोई अभ्यर्थी प्रश्न पत्र हल करते समय कोई प्रश्न गलत करता है तो प्रत्येक गलत प्रश्न के लिए परीक्षार्थी के प्राप्तांको में से उन प्रश्नों के एक-तिहाई ( ⅓ ) अंक नकारात्मक अंकन काटा जाएगा।

विषय विवरणप्रश्नों की संख्याकुल अंकसमय
राजस्थान का इतिहास, कला, सांस्कृतिक, साहित्य, परंपरा और विरासत, भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन पर विशेष बल के साथ भारत और राजस्थान का इतिहास, भारत का भूगोल, राजस्थान का भूगोल, कंप्यूटर का ज्ञान, विज्ञान एवम् प्रौद्योगिकी, तार्किक विवेचन एवं मानसिक योग्यता, राजस्थान पर विशेष बल के साथ भारतीय राजनीतिक व्यवस्था, भारत की अर्थव्यवस्था, राजस्थान की अर्थव्यवस्था, सामान्य हिंदी, सामान्य अंग्रेजी, समसामयिक घटनाएं। 1503003 घण्टे

CET 2024 ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया :

समान पात्रता परीक्षा 2024 ( CET 2024 ) में फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले अभ्यर्थी को सबसे पहले अभ्यर्थी को वन टाइम रजिस्ट्रेशन ( OTR ) करना होगा। ऑनलाइन वन टाइम रजिस्ट्रेशन ( OTR) करने के लिए उम्मीदवार एसएसओ पोर्टल ( SSO Portal ) या आरएसएमएसएसबी ( RSMSSB ) ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर यह प्रक्रिया पूर्ण कर सकता है । वन टाइम रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद अभ्यर्थी cet का परीक्षा फॉर्म एसएसओ पोर्टल या आर एस एम एस एस बी ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर भर सकता है।

Important Links for CET Graduation Level :-

ऑनलाइन आवेदन – 09.08.2024

अंतिम तिथि – 07.09.2024

Official Notification – Click Here

Online आवेदन – Click Here

Rajasthan CET 2024 परीक्षा आयोजन :-

समान पात्रता परीक्षा 2024 स्नातक स्तर ( CET Exam 2024 Graduation Level ) की परीक्षा rssmsb बोर्ड द्वारा आयोजित की जाएगी। जिसका आयोजन दिनांक 25.9.2024 से 28.9.2024 के मध्य निर्धारित परीक्षा केंद्र पर किया जाएगा । इस संबंध में बोर्ड की वेबसाइट एवं प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से विज्ञप्ति की संपूर्ण जानकारी प्राप्त की जा सकती हैं।

1. Rajasthan CET 2024 समान पात्रता परीक्षा 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

इस प्रश्न के उत्तर के लिए ऊपर दिए गए लेख का अवलोकन करें।

2. Rajasthan CET 2024 का आयोजन कब होगा ?

इस प्रश्न के उत्तर के लिए ऊपर दिए गए लेख अवलोकन करें।

Leave a Comment