Current Affairs 22 August 2024 और एम. करुणानिधि से जुड़ी जानकारी

नमस्कार साथियों Drishti Results करेंट अफेयर्स में आपका स्वागत है। आज इस पोस्ट में हम भारत या राजस्थान की अधिकांश भर्तियों में पूछे जाने वाले विशेष सवालों पर बात करेंगे। जी हां वह टॉपिक है करंट अफेयर्स जिससे जुड़े प्रश्न राजस्थान की लगभग सभी भर्तियों में प्रश्न पूछे जाते हैं।

राजस्थान की भर्तियों LDC, पटवारी, ग्राम सेवक, प्लाटून कमांडर, CET बीएसटीसी, पीटीईटी, आदि सभी भर्तियों में करंट अफेयर्स के सवाल मुख्य रूप से पूछे जाते हैं। Current Affairs 22 August 2024 से संबंधित कुछ करंट अफेयर्स के सवाल किस प्रकार है-

Current Affairs 22 August 2024

Q.1 हाल ही में संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘उलची फ्रीडम शील्ड, 2024′ किसने प्रारंभ किया है?

A रूस-चीन

B चीन-उत्तर कोरिया

C यूएसए-दक्षिण कोरिया

D जर्मनी-यूक्रेन

Answer.- C यूएसए-दक्षिण कोरिया

Q. 2 भगवान हनुमान की 90-फुट ऊंची कांस्य प्रतिमा स्टैच्यू ऑफ यूनियन’ का उद्घाटन हाल ही में कहां हुआ है?

A रूस

B ब्रिटेन

C यूएसए

D ऑस्ट्रेलिया

Answer.- C यूएसए

Q. 3 9वा महिला t20 विश्व कप 2024 कहां आयोजित किया जाएगा?

A यूएई

B दक्षिण अफ्रीका

C ऑस्ट्रेलिया

D भारत

Answer. – A यूएई

Q. 4 भविष्य में भारत का पहला संविधान संग्रहालय कहां स्थापित किया जाएगा?

A उत्तर प्रदेश

B गुजरात

C हरियाणा

D राजस्थान

Answer . – C हरियाणा

Q. 5 हाल ही में सुपरमून ब्लू मून की दुर्लभ खगोलीय घटना कब हुई थी?

A 17 अगस्त

B 18 अगस्त

C 19 अगस्त

D 20 अगस्त

Answer . – C 19 अगस्त

Q. 6 ब्रांड फाइनेंस की ग्लोबल फूड एंड ड्रिंक्स रिपोर्ट 2024 के अनुसार दुनिया का सबसे मजबूत डेयरी ब्रांड कौन सा है?

A अमूल

B वैल्यू

C नेस्ले

D वीटेरा

Answer. – A अमूल

Q. 7 हाल ही में सिनसिनाटी ओपन में महिला वर्ल्ड का खिताब किसने जीता है ?

A जेसिका पेगुला

B एशिया मुहम्मद

C आर्यना सबालेंका

D एरिन रूटलिफ

Answer. – C आर्यना सबालेंका

Daily Current Affairs 22 August 2024

Q.8 यूएसए की ग्लोबल फाइनेंस सेंट्रल बैंकर रिपोर्ट कार्ड 2024 में किसे ‘ A+’ ग्रेड दिया गया है?

A क्रिश्चियन केटल

B शक्तिकांत दास

C थॉमस गार्डन

D उपयुक्त सभी

Answer. – D उपयुक्त सभी

Q.9 आईसीआरटी गोल्ड अवार्ड के लिए चुनी गई बेपोर रिस्पॉन्सिबल टूरिज्म परियोजना का संबंध किससे है?

A असम

B केरल

C गोवा

D ओडीशा

Answer.- B केरल

Q.10 हाल ही में दुनिया की सबसे बुजुर्ग महिला मारिया ब्रान्यास मोरेरा का 117 वर्ष की आयु में कहां निधन हुआ है ?

A फ्रांस

B स्पेन

C जर्मनी

D यूएसए

Answer. – B स्पेन

Q.11 हाल ही में UPI सर्किल किसने लॉन्च किया है?

A एयरटेल पे

B गूगल पे

C फोने पे

D एनपीसीआई

Answer.- D एनपीसीआई

Q.12 ऐसा कौनसा खिलाड़ी है जिसने टी20I में एक ओवर में 39 रन बनाकर युवराज सिंह का अंतर्राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ा है?

A डेरियस विसर

B कीरोन पोलार्ड

C निकोलस पूरण

D दीपेंद्र सिंह ऐरी

Answer.- A डेरियस विसर

Q.13 हाल ही में आजीवन उपलब्धि के लिए राष्ट्रीय भू विज्ञान पुरस्कार 2023 से किसे सम्मानित किया गया है?

A आशुतोष पांडे

B प्रोफेसर धीरज मोहन बनर्जी

C सूरज बड़जात्या

D ऋषभ शेट्टी

Answer.- B प्रोफेसर धीरज मोहन बनर्जी

Q.14 वर्तमान में लोक सेवा समिति का अध्यक्ष कौन है जिसे हाल ही में नियुक्त किया गया है?

A राहुल गांधी

B संजय जायसवाल

C के.सी. वेणुगोपाल

D बैजयंत पांडा

Answer.- C के.सी. वेणुगोपाल

Q.15 विश्व मच्छर दिवस 2024 कब मनाया गया था?

A 17 अगस्त

B 18 अगस्त

C 20 अगस्त

D 21 अगस्त

Answer.- C 20 अगस्त

Q.16 राकेश पाल जिनका हाल ही में निधन हुआ है वह किस क्षेत्र से संबंध थे?

A पूर्व सेना प्रमुख

B भारतीय तटरक्षक बल के डीजी

C अग्नि मिसाइलो के जनक

D पूर्व विदेश मंत्री

Answer.- B भारतीय तटरक्षक बल के डीजी

Daily Current Affairs Update

Q.17 ‘शताब्दी स्मारक सिक्का’ भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के द्वारा किसके सम्मान में जारी किया गया है?

A अंशुमन गायकवाड

B बुद्धदेव भट्टाचार्य

C एम. करुणानिधि

D नटवर सिंह

Answer.- C एम. करुणानिधि

Q.18 हाल ही में 8वें फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप के लिए सहायक रेफरी नियुक्त होने वाली रियोहलांग का संबंध किस राज्य से है?

A मेघालय

B पश्चिम बंगाल

C त्रिपुरा

D असम

Answer.- A मेघालय

Q.19 ‘मुख्यमंत्री बाल पौष्टिक आहार योजना’ हाल ही में किस राज्य में प्रारंभ की गई है?

A पंजाब

B हिमाचल प्रदेश

C उत्तराखंड

D हरियाणा

Answer.- B हिमाचल प्रदेश

Q.20 जनाई पूर्णिमा’ महोत्सव जिसका आयोजन हाल ही में हिंदू और बौद्ध समुदाय के लोगों के द्वारा कहां किया गया है?

A श्रीलंका

B मालदीव

C नेपाल

D म्यांमार

Answer.- C नेपाल

Q.21 पहली भारतीय खिलाड़ी कौन है जिसने WTT कंटेंडर लागोस 2024 का महिला एकल खिताब जीता है?

A श्रीजा अकुला

B अर्चना कामथ

C मनिका बत्रा

D अंकिता दास

Answer.- A श्रीजा अकुला

Q.22 हाल ही में 64वी अंतर्राष्ट्रीय चीनी संगठन परिषद की बैठक कहां प्रारंभ हुई है?

A टोक्यो

B जिनेवा

C लंदन

D नई दिल्ली

Answer.- D नई दिल्ली

Daily Current Affairs 22 August 2024

Q.23 हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X ने किस देश से अपने परिचालन को निलंबित करने की घोषणा की है?

A इजराइल

B ब्राजील

C रूस

D यूक्रेन

Answer.- B ब्राजील

Q.24 किस देश ने हाल ही में अनिवार्य सैन्य सेवा लागू करने की घोषणा की है?

A क्रोएशिया

B जापान

C इटली

D रूस

Answer.- A क्रोएशिया

Q.25 ग्रीन अमोनिया निर्यात के लिए भारत सरकार ने हाल ही में किससे पहला समझौता किया है?

A ऑस्ट्रेलिया

B कनाडा

C यूएसए

D जापान

Answer.- D जापान

Q.26 हाल ही में 225 मिलियन अमेरिकी डॉलर का अमेजन वनीकरण-लिंक्ड आउटकम बॉन्ड किसने लॉन्च किया है?

A WWF

B IUCN

C WB

D WTO

Answer.- C WB

Q.27 भारत सरकार द्वारा पहला राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस 2024 कब मनाया गया है?

A 23 अगस्त

B 24 अगस्त

C 25 अगस्त

D 26 अगस्त

Answer.- A 23 अगस्त

Q.28 भारत का पहला राज्य कौनसा है जिसने ऑनलाइन समन और वारंट जारी करने के नियमों को अधिसूचित किया है?

A राजस्थान

B उत्तर प्रदेश

C केरल

D मध्य प्रदेश

Answer.- D मध्य प्रदेश

नई भर्ती की जानकारी के लिए यहां क्लीक करें – Click Here

Leave a Comment