Current Affairs 07 October 2024: भारत सरकार की प्रमुख योजनाएं

Current Affairs 07 October 2024 :

Q.1 महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन हाल ही में कहां पर किया गया है?

  • जयपुर
  • अयोध्या
  • मुंबई
  • अहमदाबाद
  • Answer – अयोध्या

Q.2 आईपीएस रश्मि शुक्ला किस राज्य की पहली महिला पुलिस महानिदेशक नियुक्त की गई है?

  • महाराष्ट्र
  • गुजरात
  • मध्य प्रदेश
  • उत्तर प्रदेश
  • Answer – महाराष्ट्र

Q.3 देश के शीर्ष स्वच्छ प्रदेश का “स्वच्छ सर्वेक्षण पुरस्कार 2023” हाल ही में किसे मिला है?

  • गुजरात
  • उत्तर प्रदेश
  • केरल
  • महाराष्ट्र
  • Answer – महाराष्ट्र

Q.4 भारत का पहला इंडिया इन्नोवेशन ग्राफिक केंद्र ( IICG ) हाल ही में कहां लांच किया हुआ है?

  • कर्नाटक
  • तमिलनाडु
  • तेलंगाना
  • केरल
  • Answer – केरल

Q.5 कहां पर भारतीय वायु सेवा की 92वी वर्षगांठ पर एयर शो आयोजित किया जाएगा?

  • प्रयागराज
  • पुणे
  • चेन्नई
  • सूरत
  • Answer – चेन्नई

Q.6 हाल ही में केंद्रीय मंत्री श्री कृष्ण रेड्डी ने देश के पहले डिजिटल राष्ट्रीय संग्रहालय की आधारशिला कहां पर रखी है?

  • हैदराबाद
  • गुजरात
  • पुणे
  • जयपुर
  • Answer – हैदराबाद

Q.7 भारत सरकार हाल ही में अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा दक्षता हब में शामिल हुए हैं इसका मुख्यालय कहां है?

  • नैरोबी
  • गुरुग्राम
  • पेरिस
  • मांट्रियल
  • Answer – पेरिस

Q.8 प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत कितने यूनिट तक बिजली मुफ्त उपलब्ध कराई जाएगी?

  • 300 यूनिट
  • 400 यूनिट
  • 200 यूनिट
  • 500 यूनिट
  • Answer – 300 यूनिट

Q.9 किस भारतीय हवाई अड्डे पर BPCL द्वारा देश का पहला हरित हाइड्रोजन संयंत्र स्थापित किया जाएगा?

  • बैंगलोर
  • रांची
  • कोच्चि
  • गोवा
  • Answer – कोच्चि

Q.10 दुनिया में एकमात्र पहली वैदिक घड़ी का उद्घाटन कहां पर किया जाएगा?

  • उज्जैन
  • जयपुर
  • चेन्नई
  • मोवा
  • Answer – उज्जैन

Current Affairs 07 October 2024

Q.11 नागालैंड ने 25वे हॉर्नबिल महोत्सव समारोह के लिए किस देश को भागीदार बनाया है?

  • वियतनाम
  • श्रीलंका
  • वेल्स
  • ब्राजील
  • Answer – वेल्स

Q.12 टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार 700 टेस्ट विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज कौन बने हैं?

  • जसप्रीत बुमराह
  • जेम्स एंडरसन
  • शाहीन अफरीदी
  • ट्रेंट बोल्ट
  • Answer – जेम्स एंडरसन

Q.13 पर्यावरण एवं वन्य जीव पर 12वा अंतर्राष्ट्रीय फ़िल्म महोत्सव वातावरण कहां आयोजित हुआ है?

  • चंडीगढ़
  • लद्दाख
  • जम्मू कश्मीर
  • नई दिल्ली
  • Answer – नई दिल्ली

Q.14 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में गेल के पहले कंप्रेस्ड बायो गैस प्लांट का उद्घाटन कहां पर किया है?

  • असम
  • झारखंड
  • उड़ीसा
  • छत्तीसगढ़
  • Answer – झारखंड

Q.15 जलवायु परिवर्तन के कारण यूरोप के कौन से देश अपने राष्ट्रीय सीमाओं का पुनर्निधारण करेंगे?

  • इटली स्वीटजरलैंड
  • फिनलैंड स्वीडन
  • नॉर्वे डेनमार्क
  • आइसलैंड ग्रीनलैंड
  • Answer – इटली स्वीटजरलैंड

Q.16 भारत की पहली हाइब्रिड पिच हाल ही में किस क्रिकेट स्टेडियम में स्थापित की गई है?

  • धर्मशाला
  • नरेंद्र मोदी स्टेडियम
  • सवाई मानसिंह स्टेडियम
  • ईडन गार्डन
  • Answer – धर्मशाला

Q.17 नेपाल में भारत के माध्यम से किस देश को 40 मेगावाट बिजली निर्यात करने का हाल ही में समझौता किया है?

  • बांग्लादेश
  • श्रीलंका
  • भूटान
  • म्यांमार
  • Answer – बांग्लादेश

Q.18 हाल ही में ब्रिटेन ने चागोस द्वीप पर किसे संप्रभुता सौंपने की घोषणा की है?

  • सेशेल्स
  • मॉरिशन
  • मालदीव
  • मेडागास्कर
  • Answer – मॉरिशन

Q.19 यंग इंडिया स्किल्स यूनिवर्सिटी विधेयक किस राज्य में पारित किया गया है?

  • केरल
  • तमिलनाडु
  • तेलंगाना
  • कर्नाटक
  • Answer – तेलंगाना

Q.20 विदेशी मुद्रा में 700 बिलियन डॉलर भंडार के साथ भारत को दुनिया में कोनसा स्थान मिला है?

  • दूसरा
  • तीसरा
  • चौथा
  • पांचवां
  • Answer – चौथा

भारत सरकार की प्रमुख योजनाएं

Q.21 हाल ही में केंद्र सरकार ने 8 लेन वाले राष्ट्रीय हाई स्पीड रोड कॉरिडोर को कहां पर बनाने की मंजूरी दी है?

  • महाराष्ट्र
  • उत्तर प्रदेश
  • मध्य प्रदेश
  • गुजरात
  • Answer – महाराष्ट्र

Q.22 भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में वधवन बंदरगाह की आधारशिला कहा पर रखी है?

  • गोवा
  • केरल
  • महाराष्ट्र
  • तेलंगाना
  • Answer – महाराष्ट्र

Q.23 हाल ही में DRDO ने चौथी पीढ़ी की वायु रक्षा प्रणाली “VSHORADS” का कहां सफल परीक्षण किया है?

  • लद्दाख
  • गोवा
  • राजस्थान
  • ओडिशा
  • Answer – राजस्थान

Q.24 दक्षिण अफ्रीकी लीग “SA20” में शामिल होने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी कौन है?

  • युवराज सिंह
  • दिनेश कार्तिक
  • मुरली विजय
  • कुणाल पांड्या
  • Answer – दिनेश कार्तिक

Q.25 हाल ही में आयोजित हुए बिम्सटेक व्यापार शिखर सम्मेलन का पहला संस्करण कहा आयोजित किया गया है?

  • यूएसए
  • चीन
  • यूएई
  • भारत
  • Answer – भारत

Q.26 फ्रांस सरकार ने हाल ही में पावेल डुरोव को गिरफ्तार किया है, इसका संबंध किस से है?

  • व्हाट्सएप
  • इंस्टाग्राम
  • टेलीग्राम
  • फैसबुक
  • Answer – टेलीग्राम

Q.27 हाल ही में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि योजना के तहत देशभर में कितने जन औषधि केंद्र स्थापित किए गए हैं?

  • 12,822
  • 13,822
  • 14,822
  • 15,822
  • Answer – 13,822

Q.28 “चारोन चंद्रमा” जो हाल ही में चर्चा में रहा है इसका संबंध किस से है?

  • शनि
  • ब्रहस्पति
  • वरुण
  • प्लूटो
  • Answer – प्लूटो

नई भर्ती की जानकारी के लिए यहां क्लीक करें – Click Here

Leave a Comment