Current Affairs 03 November 2024: महत्वपूर्ण घटनाओं की जानकारी

Current Affairs 03 November 2024 :

Q.1 भारत को वर्ष 2024 में जारी वैश्विक प्राकृतिक संरक्षण सूचकांक-2024 में कौन सा स्थान प्राप्त हुआ है?

  • 176 वा
  • 178 वा
  • 180 वा
  • 182 वा
  • Answer – 176 वा

Q.2 हाल ही में भारत में 5G,AI और स्मार्ट शहरों के लिए “ DiGi फ्रेमवर्क” किस देश द्वारा लांच किया गया है?

  • यूएसए
  • जापान
  • दक्षिण कोरिया
  • उपरोक्त सभी
  • Answer – उपरोक्त सभी

Q.3 भारत का 2024 में सर्वश्रेष्ठ बैंक ग्लोबल फाइनेंस मैगजीन के अनुसार कौन सा है?

  • पीएनबी
  • बीओबी
  • एसबीआई
  • एचडीएफसी
  • Answer – एसबीआई

Q.4 हैरी मेसेल पुरस्कार जो कि IUCN द्वारा दिया जाता है, से किसे सम्मानित किया गया है?

  • बिभब तालुकदार
  • उर्मिला चौधरी
  • नारायण मूर्ति
  • निकिता पोरवाल
  • Answer – बिभब तालुकदार

Q.5 हाल ही में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा रूस के राष्ट्र पति पुतिन को सोहराई पेंटिंग भेट की गई है, इस पेंटिंग का संबंध किस राज्य से है?

  • बिहार
  • असम
  • ओडिशा
  • झारखंड
  • Answer – झारखंड

Q.6 हाल ही में भारत के किस नेता ने अहमदाबाद के पिराना में गुजरात के सबसे बड़े कचरे से ऊर्जा संयंत्र निर्माण का शुभारंभ किया है?

  • नरेंद्र मोदी
  • राजनाथ सिंह
  • जे पी नड्डा
  • अमित शाह
  • Answer – अमित शाह

Q.7 भारत का प्रथम “ एनालॉग स्पेस मिशन” हाल ही में किस स्थान से लांच किया गया है?

  • जम्मू कश्मीर
  • लद्दाख
  • सिक्किम
  • लेह
  • Answer – लेह

Q.8 राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के 11वे सीजन का 01 फरवरी से 05 फरवरी 2025 तक कहां आयोजन किया जाने की घोषणा की गई है?

  • जयपुर
  • जोधपुर
  • उदयपुर
  • बीकानेर
  • Answer – जोधपुर

Current Affairs 03 November 2024

Q.9 हाल ही में भारतीय सेना ने किसके साथ संयुक्त विशेष अभ्यास “वज्र प्रहार” के 15वे संस्करण अभ्यास का प्रारंभ किया है?

  • रूस
  • यूएसए
  • फ्रांस
  • ब्रिटेन
  • Answer – यूएसए

Q.10 अभी हाल ही में राजस्थान रेड टेनिस बॉल क्रिकेट एसोसिएशन का राजस्थान स्टेट हेड किसे नियुक्त किया गया है?

  • सुनील कुमार
  • अनिल शर्मा
  • देवेन्द्र सारस्वत
  • अरुण शर्मा
  • Answer – देवेन्द्र सारस्वत

Q.11 अफ्रीका महादीप के बोत्सवाना देश के राष्ट्रपति के रूप में किसे हाल ही में चुना गया है?

  • डुमा बोको
  • शिगेरू इशिबा
  • लुओंग कुओंग
  • पैतोगटार्न शिनावात्रा
  • Answer – डुमा बोको

Q.12 हाल ही में चर्चा में रहे “टाइफून कोंग-रे” तूफान का संबंध किस देश से है?

  • मलेशिया
  • ताइवान
  • सिंगापुर
  • फिलीपींस
  • Answer – ताइवान

Q.13 चीन की बेल्ट एंड रोड पहल में शामिल नहीं होने की घोषणा करने वाला दूसरा ब्रिक्स देश कौन सा है?

  • मिस्र
  • ब्राज़ील
  • रूस
  • दक्षिण अफ्रीका
  • Answer – ब्राज़ील

Q.14 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में भारत की पहली मुफ्त एंबुलेंस सेवा कहां पर लॉन्च की है?

  • कारगिल
  • श्रीनगर
  • ऋषिकेश
  • गंगतोक
  • Answer – ऋषिकेश

Q.15 फसल मौसम उत्सव के रूप में मनाया जाने वाला “श्रुब – ला महोत्सव” का आयोजन कहा पर किया गया है?

  • लद्दाख
  • सिक्किम
  • अरुणाचल प्रदेश
  • असम
  • Answer – लद्दाख

International Current Affairs

Q.16 हाल ही में चर्चा में रहे “एक्स – प्रेस पर्ल आपदा” का संबंध किस देश से है?

  • नेपाल
  • श्रीलंका
  • बांग्ला देश
  • म्यांमार
  • Answer – श्रीलंका

Q.17 केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने “एक जिला एक उत्पाद” दीवार का उद्घाटन हाल ही में किस देश में किया है?

  • जापान
  • सऊदी अरब
  • इटली
  • यूएसए
  • Answer – सऊदी अरब

Q.18 फिजी के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार “ऑनरेरी ऑफिसर ऑफ द ऑर्डर ऑफ” से किसे सम्मानित किया गया है?

  • शक्तिकांत दास
  • श्री श्री रविशंकर
  • नारायण मूर्ति
  • निकिता पोरवाल
  • Answer – श्री श्री रविशंकर

Q.19 भारतीय तटरक्षक बल के लिए दो स्वदेशी तेज ग़श्ती पोत आदम्या और अक्षर का अनावरण किस राज्य में किया गया है?

  • गोवा
  • केरल
  • पश्चिम बंगाल
  • गुजरात
  • Answer – गोवा

Q.20 चीन ने हाल ही में अपने अंतरिक्ष स्टेशन तियांगोंग के लिए कौनसा मिशन भेजा है?

  • शेनझोउ – 19
  • शेनझोउ – 20
  • शेनझोउ – 21
  • शेनझोउ – 22
  • Answer – शेनझोउ – 19

Q.21 भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण का अध्यक्ष हाल ही में किसे नियुक्त किया गया है?

  • केशव चंद्रा
  • विपिन कुमार
  • प्रवीणा राय
  • राजेश कुमार सिंह
  • Answer – विपिन कुमार

Q.22 किस व्यक्ति को केंद्रीय गृह मंत्री दक्षता पदक के लिए राजस्थान से सम्मानित किया गया?

  • डॉ राजेश सिंह
  • डॉ प्रकाश वर्मा
  • डॉ अजय यादव
  • डॉ अरुण कुमार
  • Answer – डॉ राजेश सिंह

Q.23 एशिया स्वच्छ ऊर्जा शिखर सम्मेलन 2024 के सम्मेलन का आयोजन कहां पर किया है?

  • फ्रांस
  • चीन
  • अमेरिका
  • सिंगापुर
  • Answer – सिंगापुर

Q.24 हाल ही में किस नेता द्वारा नई दिल्ली में आयोजित “रन फॉर यूनिटी” को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया है?

  • नरेंद्र मोदी
  • राजनाथ सिंह
  • रामनाथ कोविंद
  • अमित शाह
  • Answer – अमित शाह

Q.25 राजस्थान के किस जिले के नगर निगम में हेरिटेज सेल का गठन किया जाने की घोषणा की गई है?

  • बीकानेर
  • जोधपुर
  • उदयपुर
  • जयपुर
  • Answer – बीकानेर

नई भर्ती की जानकारी के लिए यहां क्लीक करें – Click Here

Leave a Comment