Ambedkar DBT Voucher Yojana : राजस्थान सरकार द्वारा राज्य के गरीब या आर्थिक रूप से कमजोर प्रतिभावान अभ्यर्थियों के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए अंबेडकर डीबीटी वाउचर योजना प्रारंभ की गई है। इस योजना के तहत यदि कोई विद्यार्थी किसी अन्य शहर में जाकर अपनी शिक्षा जारी रखना चाहता है और किसी हॉस्टल या अन्य रहने की जगह पर रहकर पढ़ाई जारी रखना चाहता है तो उसे राजस्थान सरकार द्वारा आर्थिक सहायता के रूप में 2000 रुपए प्रदान किए जाएंगे।
DBT Voucher Yojana Overview
Organization | सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग |
योजना का नाम | अंबेडकर डीबीटी वाउचर योजना |
योजना का उद्देश्य | उच्च शिक्षा हेतु हॉस्टल या रूम किराया सहायता राशि उपलब्ध कराना |
योजना का लाभ | 2000/- प्रतिमाह ( 10 महीने तक ) |
आवेदन सत्र | 2024 – 25 |
आवेदन शुल्क | निःशुल्क |
आवेदन का प्रकार | ऑनलाइन |
आवेदन प्रारंभ तिथि | 30 अक्टूबर 2024 |
अंतिम तिथि | 30 नवम्बर 2024 |
Ambedkar DBT Yojana आवेदन शुल्क
उच्च शिक्षा प्राप्त करने हेतु अपने गांव या शहर से दूर रहकर शिक्षा प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों की आर्थिक सहायता को देखते हुए अंबेडकर डीबीटी वाउचर योजना 2024 की शुरुवात की गई है। इस योजना में आवेदन करके आवेदक प्रतिमाह 2000 रुपए हॉस्टल या रूम किराए के रूप में प्राप्त कर सकते हैं। इस योजना में आवेदन करने के लिए राज्य सरकार द्वारा किसी भी तरह का आवेदन शुल्क नहीं रखा गया है। अर्थात इस योजना में निःशुल्क आवेदन किया जायेगा।
डीबीटी योजना 2024 के लिए आवेदक की पात्रता
राजस्थान अंबेडकर डीबीटी वाउचर योजना 2024 में आवेदन करने हेतु आवेदन करने वाले विद्यार्थियों की निम्न पात्रता होनी चाहिए –
- DBT Voucher Yojana का लाभ केवल राजस्थान के मूल निवासी विद्यार्थीयो को ही प्राप्त हो सकेगा।
- विद्यार्थी का मूल निवासी जिले के अलावा अन्य किसी जिले में जिला स्तरीय राजकीय महाविद्यालय में अध्ययनरत होना आवश्यक है।
- इस योजना का लाभ केवल प्रकियाधीन शैक्षणिक सत्र में अध्यन करने वाले विद्यार्थियों को ही मिलेगा।
- इस योजना का लाभ एससी, एसटी, अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक श्रेणी में आने वाले छात्रों को ही दिया जाएगा।
- SC, ST वर्ग में आने वाले छात्रों के परिवार की सालाना आय 2.50 लाख रुपए से कम हों।
- इसी तरह obc श्रेणी के छात्रों के परिवार की सालाना income 1.50 लाख से कम हों।
- EWS वर्ग में शामिल परिवार वालों की आर्थिक आय 1 लाख रुपए से अधिक नही होनी चाहिए।
- राजकीय महाविद्यालय में अध्यन करने वाले छात्र का मूल निवास महाविद्यालय के नगर निगम या नगर पालिका का निवासी नहीं होना चाहिए।
- यदि छात्र अपने मूल निवासी नगर निगम या जिले के अलावा अन्य स्थान पर अध्ययनरत है तो उस क्षेत्र में अभ्यर्थी के माता पिता का अपना मकान नहीं होना चाहिए।
- यदि कोई विद्यार्थी सरकार द्वारा चल रहे फ्री छात्रावास में रहता है तो वह इस योजना के लिए पात्र नहीं हैं।
डीबीटी वाउचर योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज
राजस्थान के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित अंबेडकर डीबीटी वाउचर योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदन करके हिस्सा लेने वाले विद्यार्थियों के पास नीचे बताए गए दस्तावेजों का होना अनिवार्य है –
- आवेदन करने वाले छात्र के पास उसका आधार कार्ड होना अनिवार्य है।
- आवेदक अभ्यर्थी के पास मूल निवास प्रमाण पत्र होना आवश्यक है।
- आवेदक अभ्यर्थी के पास स्वयं की जाति का प्रमाण पत्र होना चाहिए।
- आवेदन करने वाले छात्र के पास परिवार की आय का प्रमाण पत्र होना चाहिए।
- आवेदक के पास स्वयं के बैंक की खाता संख्या या खाता डायरी होनी चाहिए।
- अभ्यर्थी के पास जिला मुख्यालय के महाविद्यालय में अध्ययनरत होने का प्रमाण पत्र होना चाहिए।
- इसके अलावा अभ्यर्थी के पास स्व-प्रमाणित जिस मकान में रहता है उसके किराए का प्रमाण पत्र होना चाहिए।
- इसके साथ अभ्यर्थी के पास पिछली कक्षा में उत्तीर्ण कक्षा की अंकतालिका होनी चाहिए।
Ambedkar DBT Voucher Yojana 2024 आवेदन प्रकिया
DBT Voucher Yojana में अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन ई-मित्र के माध्यम से करा सकते हैं, इसके अलावा वह स्वयं ऑनलाइन sso portel के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
- आवेदक सबसे पहले sso portel पर अपनी id और password से लॉगिन करे।
- अब अभ्यर्थी एसजेएमएस एसएमएस ऑपेशन सर्च करके क्लिक करे।
- क्लिक करने के बाद अभ्यर्थी डीबीटी वाउचर योजना के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने डीबीटी वाउचर योजना के लिए आवेदन फॉर्म ओपन होगा।
- इस आवेदन फॉर्म में मांगी गई जानकारी को ध्यानपुर्वक भरे और डॉक्यूमेंट अपलोड करे।
- संपूर्ण जानकारी सही भरने के पश्चात अंतिम सबमिट बटन पर क्लिक करें।
- अब इस फॉर्म का स्क्रीनशॉट लेकर रख लेवे।
DBT Voucher Yojana Important Links
ऑनलाइन आवेदन शुरू | 30 अक्टूबर 2024 |
आवेदन की अंतिम तिथि | 30 नवम्बर 2024 |
Official Notification | Click Here |
Apply Online | Click Here |
Official Website | Click Here |
DBT Voucher Yojana Important FAQs
Q.1 अंबेडकर डीबीटी वाउचर योजना में आवेदन करने के लिए कितना आवेदन शुल्क लगेगा?
इस योजना में आवेदन करने हेतु कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।
Q.2 इस योजना में आवेदन की अंतिम तिथि कब है?
डीबीटी वाउचर योजना में आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 नवम्बर 2024 रखी गई है।