Agriculture Department Bharti 2024 : 241 पदों पर नोटिफिकेशन जारी

Agriculture Department Bharti 2024 : आरपीएससी – राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा 16 अक्टूबर 2024 को एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट में 241 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था।

इस भर्ती के लिए आवेदन करने की तिथि राजस्थान लोक सेवा आयोग आरपीएससी द्वारा 21 अक्टूबर से शुरू करके 19 अक्टूबर 2024 तक निर्धारित की गई थी।

इस भर्ती में राजस्थान एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट में अलग अलग रिक्त पदों पर आवेदन मांगे गए हैं जिनका संपूर्ण विवरण आपको इस पोस्ट में नीचे दिया जाएगा।

Rajasthan Agriculture Department Bharti Overview

Organization RPSC – राजस्थान लोक सेवा आयोग
Advertisement No. Agriculture Department RPSC/EP-1/2024-25
Name of Post Posts in Agriculture Department – Assistant Agriculture Officer, Statistical Officer, Agriculture Research Officer ( Agronomy, Botany, Plant Pathology ) etc.
Total Posts 241 Posts
Job Location Rajasthan
Form Apply Mode Online
Exam Mode Off line
Official Website rpsc.rajasthan.gov.in/

Agriculture Department Bharti 2024 आवेदन शुल्क

एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट में आरपीएससी बोर्ड द्वारा विभिन्न पदों पर मांगे गए आवेदन के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अलग-अलग श्रेणी के आधार पर आवेदन शुल्क भिन्न भिन्न निर्धारित किया गया है। एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट भर्ती 2024 में आवेदन शुल्क –

  • General, OBC, EWS – 600/-
  • SC, ST, PWD – 400/-
  • Payment Method – Online

Agriculture Bharti 2024 Post Details and Education Qualification

Post Name Number of Posts Education Qualification
Assistant Agriculture Officer – NSA 115 Posts मान्यता प्राप्त University से बी.एससी. ( कृषि ) या बी. एससी. ( बागवानी )
Assistant Agriculture Officer – SA 10 Posts “________________”
Statistical Officer 18 Posts मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सांख्यिकी में और गणित में 2nd ग्रेड मास्टर डिग्री या M.SC. ( कृषि )
Agriculture Research Officer – Agronomy 5 Posts BSc ( कृषि ) या BSc ( बागवानी )
Agriculture Research Officer – Botany 2 Posts 2nd ग्रेड मास्टर डिग्री एम. एससी. ( कृषि ) या एम एससी ( वनस्पति विज्ञान )
Agriculture Research Officer – Plant Pathology 2 Posts 2nd ग्रेड मास्टर डिग्री एम. एससी. ( वनस्पति विज्ञान ) या प्लांट पैथोलॉजी में विशेषज्ञता
Agriculture Research Officer – Entomology 5 Posts 2nd ग्रेड मास्टर डिग्री एम. एससी. ( एजी. ) या MSc ( जूलॉजी )
Agriculture Research Officer – Chemistry 9 Posts 2nd ग्रेड मास्टर डिग्री एम. एससी. ( Chemistry ) या एम एससी ( कृषि )
Agriculture Research Officer – Horticulture 2 Posts 2nd grade teacher degree in MSc Agriculture
Assistant Agriculture Research Officer – Agronomy 11 Posts 2nd grade teacher MSc Agriculture
Assistant Agriculture Research Officer – Botany 5 Posts 2nd grade teacher degree MSc Ag प्लांट पैथोलॉजी या MSc ( बॉटनी )
Assistant Agriculture Research Officer – Plant Pathology 5 Posts 2nd grade teacher degree MSc Ag प्लांट पैथोलॉजी या MSc ( बॉटनी )
Assistant Agriculture Research Officer – Entomology 12 Posts 2nd grade teacher degree MSc ( Agriculture ) कीट विज्ञान या MSc ( जूलॉजी )
Assistant Agriculture Research Officer – Agriculture Chemistry 40 Posts मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से MSc Ag. और रसायन विज्ञान या मृदा विज्ञान में डिग्री
Total Posts 241 Posts

Required Documents for Rajasthan Agriculture Department Bharti 2024

एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट में जारी भर्तियों में आवेदन करने के लिए निम्न दस्तावेजों की आवश्यकता होगी –

  • ऊपर सारणी में बताई गई शैक्षणिक योग्यता अनुसार कक्षा की अंकतालिका
  • आवेदक का आधार कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • आवेदक की पासपोर्ट आकार की फोटो
  • छात्र के हस्ताक्षर
  • मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी

एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट भर्ती Age Limit

एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट के अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग आयु सीमा निर्धारित की गई है। इस डिपार्टमेंट की भर्ती में कुछ पदों के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा कुछ पदों के लिए न्यूनतम आयु 20 वर्ष तय की गई है। वही इस भर्ती में आवेदक की अधिकतम आयु 40 वर्ष तय की गई है।

  • Minimum Age for Applying – 18 And 20 Year Old
  • Maximum Age for Applying – 40 Year
  • Age Calculation of Candidates – 01 January 2025

Rajasthan Agriculture Department Bharti 2024 आवेदन प्रक्रिया

राजस्थान के एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट में जारी विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया निम्न प्रकार है –

  • सबसे पहले आवेदक आरपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
  • अब आवेदक रिक्रूटमेंट क्षेत्र में जाकर आरपीएससी एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट भर्ती पर क्लिक करें।
  • क्लिक करने के पश्चात अभ्यर्थी के सामने एप्लीकेशन फॉर्म ओपन होगा।
  • एप्लीकेशन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी सही भरे।
  • आवश्यक जानकारी भरने के पश्चात मांगे गए महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट अपलोड करे।
  • इसके बाद आवेदक अपनी पासपोर्ट साइज फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें।
  • इस प्रकार संपूर्ण जानकारी सही भरने के पश्चात आवेदक अपनी श्रेणी के अनुसार पेमेंट पे करें।
  • इस प्रकार सम्पूर्ण फॉर्म भरने के पश्चात आवेदक अपने फॉर्म का स्क्रीनशॉट लेकर रख ले।

Important links

Online Apply Click Here
Official Notification Click Here
Official Website Click Here
Daily Education Update Click Here

Agriculture Department Bharti FAQs

Q.1 राजस्थान एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट भर्ती के लिए आवेदन की तिथि क्या है?

एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन 21 अक्टूबर से शुरू हो गए हैं। आवेदन करने की अंतिम तारीख rpsc द्वारा 19 नवम्बर तय की गई है।

Q.2 इस भर्ती में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयु सीमा कितनी होनी चाहिए?

आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयु सीमा न्यूनतम 18/20 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष तक होनी चाहिए।

Leave a Comment